नगरीय क्षेत्र में बढ़ रही आबादी को देख बनाए विकास योजनाएं, कुमाऊं कमिश्नर ने कहा-हल्द्वानी ड्रेनेज प्लान का जल्द बनाए प्रस्ताव

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। कुमाऊं कमिश्नर सुशील कुमार ने कहा है कि नगरीय क्षेत्रों में बढ रही आबादी को देखते हुए विकास योजनाएं बनाई जानी चाहिए। घर-घर कूङा उठाने लिए ठोस कदम उठाए जाने जरूरी हैं।

कुमाऊं कमिश्नर जिला विकास प्राधिकरण सभागार में ड्रेनेज व अमृत योजना की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विभिन्न शहरों में अमृत योजना के अन्तर्गत चल रहे कार्यों में तेजी लाकर शीघ्रता से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। भविष्य की मांग को ध्यान में रखते हुए नगरों की कार्य योजनाऐं तैयार की जाये। कॉमर्शियल एवं बाजारों में प्रतिदिन दो बार सफाई की जाये साथ ही इन क्षेत्रों को डस्टबिन मुक्त किया जाये। उन्होंने निकाय अधिकारियों को निर्देश दिये कि कूड़े का डोर टू डोर कलैक्शन किया जाय व कूड़े का सेग्रीगेशन अनिवार्य रूप से किया जाये। इसकी नियमित मोनीटरिंग की जाये। कूड़ा फेंकने वाले तथा गन्दगी फैलाने वाले व्यक्तियों चालान करते हुए जुर्माना लगाया जाये।
कुमाऊं कमिश्नर ने कहा कि वर्षाकाल चल रहा है, नालियों में कूड़ा जमा होने से पानी सड़कों पर फेलता है जिससे सड़क तो खराब होती ही है तथा जनता को अवागमन में अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ता है, इसलिए नालियों एवं नहरों की नियमित सफाई करें तथा नालियों व नहरों में कूड़ा डालने वालों पर पैनी नज़र रखी जाये। उन्होंने कहा कि आये दिन शिकायत मिलती है कि नगर निकायों में आवारा पशु घूमते रहते हैं जिससे अनहोनी की संभावना बनी रहती है व पैदल चलने वाले व्यक्तियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है तथा सड़कों पर गन्दगी भी होती है। इसलिए निकाय अधिकारी आवारा बेसहारा पशुओं को चिन्हित गौशालाओं में भेजना सुनिश्चित करें तथा गौ वंशीय पशुओं की पशु चिकित्सा अधिकारियों से समन्वय करते हुए उनका उपचार कराये तथा पालतू गौ वंशीय पशुओं की पशुपालन विभाग के साथ ही पशुपालकों को जागरूक करते हुए शतप्रतिशत टेगिंग कराये। सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि गौशाला का प्रस्ताव बोर्ड में पास है तथा जमीन की आवश्यकता है, जिस पर मण्डलायुक्त ने कहा कि नगर निगम हल्द्वानी को प्राथमिकता के आधार पर गौशाला हेतु भूमि उपलब्ध करायी जायेगी।
नगर निगम रूद्रपुर की समीक्षा के दौरान नगर आयुक्त ने बताया कि ट्रांजिट कैम्प के पास सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जाना है, जिसका क्षेत्र की जनता व जनप्रतिनिधियों द्वारा विरोध किया जा रहा है। जिस पर मण्डलायुक्त नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि वह क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से वार्ता कर अन्य सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांटों का भ्रमण कराये ताकि उनकी शंकाओं का समाधान हो सके और प्लांट का निर्माण चिन्हित भूमि पर किया जा सके। उन्होंने नमामि गंगे योजना के अन्तर्गत कल्याणी नदी में गिरने वाले नालों को टेप करने के निर्देश दिये। इस हेतु नदी के डाउन स्ट्रीम में ट्रीटमेंट प्लांट बनाने हेतु भूमि तलाशने के निर्देश दिये। उन्होंने नगर निगम रूद्रपुर में सफाई व्यवस्था व जल भराव की समस्या को शीघ्र दूर करने के निर्देश दिये।
नगर निगम हल्द्वानी की समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने हल्द्वानी में कालाढुंगी रोड पर होने वाले जल भराव का समाधान करने तथा अमृत योजना के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी शहर की पुरानी सीवरेज लाईनों को दुरूस्त किया जाये तथा सीएम घोषणा के अन्तर्गत हल्द्वानी के मास्टर ड्रैनेज प्लान को शीघ्र बनाया जाये। उन्होंने जल जीवन मिशन कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य अभियंता पेयजल निगम बीके पन्त, अधीक्षण अभियंता यूके गुप्ता, अधिशासी अभियंता एके कटारिया, महाप्रबन्धक जल संस्थान डीके सिंह, एएस अंसारी, अधीक्षण अभियंता विशाल सक्सैना, एमएनए रूद्रपुर रिंकू बिष्ट,काशीपुर ए वर्मा, सहायक नगर आयुक्त हल्द्वाीन विजेन्द्र सिंह चौहान, सहायक नगर आयुक्त काशीपुर आलोक नबियाल, अधिशासी अधिशासी अधिकारी नैनीताल एके वर्मा आदि मौजूद थे।

Ad
Ad